मंगलवार को एशियन पेंट्स (Asian Paints) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में निदेशक मंडल ने एशियन पेंट्स की मॉरिशस स्थित पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एशियन पेंट्स (इंटरनेशनल) के कंपनी के साथ विलय को मंजूरी दे दी। हालांकि इस योजना के लागू होने के लिए अभी स्टॉक एक्सचेंज, माननीय बंबई उच्च न्यायालय और इस तरह के भारत तथा मॉरिशस में अन्य सांविधिक अधिकारियों की मंजूरी की जरूरत होगी।
बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर मंगलवार के 1,140.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,159.00 पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 2.50 बजे यह 23.35 रुपये या 2.05% की गिरावट के साथ 1,116.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्तूबर 2016)
Add comment