वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के मुनाफे में 71.52% की गिरावट आयी है।
कंपनी का तिमाही शुद्ध मुनाफा 8.78 करोड रुपये से घट कर 2.50 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही कंपनी की कुल आमदनी भी 187.79 करोड़ रुपये से 26.37% घट कर 138.26 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर गुरुवार के 735.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 720.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे यह 5.05 रुपये या 0.69% की कमजोरी के साथ 730.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 835.00 रुपये और निचला स्तर 350.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्तूबर 2016)
Add comment