टाटा स्टील की रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में सुधार ब्रिवर्क रेटिंग्स ने किया है। ब्रिकवर्क ने गैर परिवर्तनीय डिबेंचर की रेटिंग को बीडब्लूआर एए से बीडब्लूएए+ कर दिया है और नेगेटिव आउटलुक के साथ सतत कर्ज की रेटिंग को बीडब्लूआर एए से बीडब्लूआर एए- कर दिया है। कल यानी रविवार को एक घंटे के मुहुर्त कारोबार में टाटा स्टील का शेयर 0.20 रुपये या 0.05% की हल्की बढ़त के साथ 404.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 408.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 402 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2016)
Add comment