ताजजीवीके होटल्स (TajGVK Hotels) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लाभ हुआ है।
कंपनी को 3.40 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी 0.95 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 60.19 करोड़ रुपये से 8.85% बढ़ कर 65.52 करोड़ रुपये रही।
ताजजीवीके होटल्स का शेयर बीएसई में मंगलवार को 121.20 रुपये पर बंद होकर आज हल्की गिरावट के साथ 120.25 रुपये पर खुला और 133.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 7.05 रुपये या 5.82% की मजबूती के साथ 128.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 158.00 रुपये और निचला स्तर 64.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2016)
Add comment