सोमवार को जस्ट डायल (Just Dial) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में नयी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2016 के तहत 20,85,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। मगर इस निर्णय के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।
बीएसई में जस्ट डायल का शेयर सोमवार के 383.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 384.80 रुपये पर खुला है। करीब 9.40 बजे यह 0.10 रुपये या 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 384.00 रुपये पर है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 973.00 रुपये और निचला स्तर 354.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2016)
Add comment