फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने नवंबर 2016 के दौरान अपने उत्पादन और बिक्री के आँकड़ों की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने नवंबर में कुल 2,322 वाहनों का उत्पादन किया, जिसमें 1,298 छोटे और हल्के वाणिज्यिक वाहन तथा 1,024 यूटिलिटी वाहन, खेल यूटिलिटी वाहन और ट्रैक्टर रहे। कंपनी ने इसी महीने में घरेलू बाजार में 1,592 वाहनों की बिक्री की, जबकि 30 वाहनों का निर्यात किया।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर गुरुवार के 4,019.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की कमजोरी के साथ 4,009.00 रुपये पर खुला और 3,786.15 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 170.70 रुपये या 4.25% की कमजोरी के साथ 3,848.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2016)
Add comment