सन फार्मा (Sun Pharma) ने एक रूसी कंपनी में हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने जेएससी बायोसिंटेज में 85.1% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। जेएससी बायोसिंटेज रूस में दवा उत्पादों का उत्पादन और विपणन करती है।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर मंगलवार के 628.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 633.90 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ शुरुआत के बावजूद यह शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान परपहुँच कर कमजोर स्थिति में ही है। करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर में 6.35 रुपये या 1.01% की कमजोरी के साथ 622.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2016)
Add comment