रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने रूसी पेट्रोकेमिकल प्रमुख कंपनी सिबुर के साथ समझौता किया है।
वाइब्रेंट गुजरात समिट में किये गये इस समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर रिलायंस सिबुर इलैस्टोमर्स नाम से साझा उद्यम स्थापित करेंगी, जिसमें 74.1% हिस्सेदारी रिलायंस और बाकी 25.1% हिस्सेदारी सिबुर के पास होगी। इस साझे उद्यम के जरिये रिलायंस की जामनगर, गुजरात स्थित एकीकृत पेट्रोकेमिकल साइट पर दक्षिण एशिया के पहले ब्यूटाइल रबर हैलोजनीकरण संयंत्र की स्थापना की जायेगी, जिसकी क्षमता सालाना 60,000 एमटी (मिलियन टन) हैलोजनीकृत ब्यूटाइल रबर के उत्पादन की होगी।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 1,041.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 1,043.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद करीब 11 बजे से इसका रुख नीचे की तरफ है। करीब 12.25 बजे कंपनी के शेयर में 10.30 रुपये या 0.99% की कमजोरी के साथ 1,031.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2017)
Add comment