जुआरी ग्लोबल (Zuari Global) की सहायक कंपनी इंडियन फर्नीचर प्रोडक्ट्स ने पौलेंड की फैब्रिकी मेबल के साथ साझा उद्यम समझौता किया है।
दोनों कंपनियों ने इस साझे उद्यम की स्थापना भारतीय बाजार में फर्नीचर के उत्पादन और वितरण के लिए की है। चेन्नई आधारित नयी साझा उद्यम कंपनी का नाम फोर्ट फर्नीचर प्रोडक्ट्स इंडिया होगा। इस सकारात्मक खबर के बावजूद जुआरी ग्लोबल के शेयर में 5% से अधिक की गिरावट आयी है।
बीएसई में जुआरी ग्लोबल का शेयर गुरुवार के 126.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 128.30 रुपये खुला और करीब 11 बजे यह 131.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। अपराह्न करीब 12.50 बजे जुआरी ग्लोबल के शेयर में 7.10 रुपये या 5.60% की कमजोरी के साथ 119.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2017)
Add comment