ल्युपिन (Lupin) को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी 12.5 एमजी, 25 एमजी ओर 37.5 एमजी मात्रा की पैरोक्सेटिन एक्सटेन्डेड रिलिज टेबलेट्स के लिए मिली है। यह दवा एपोटेक्स टेक्नोलॉजीज की 12.5 एमजी, 25 एमजी और 37.5 एमजी मात्रा की पैक्सिल सीआर टेबलेट्स का जेनरिक वर्जन है।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर शुक्रवार के 1,461.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 1,455.00 रुपये पर खुला और 1,494.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। ऊपर की बढ़ते हुए करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयर में 23.45 रुपये या 1.60% की बढ़त के साथ 1,485.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)
Add comment