ल्युपिन (Lupin) को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी ट्रायम्सिनोलोन ऐस्टोनाइड क्रीम की मार्केटिंग के लिए मिली है, जो कि मिलान फार्मा की इसी क्रीम के जेनेरिक समरूप है। ल्युपिन जल्दी ही इस उत्पाद का प्रचार शुरू करेगी।
बीएसई में ल्युपिन का शेयर शुक्रवार के 1,490.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,505.00 रुपये पर खुला है। लगभग साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयर में 15.65 रुपये या 1.05% की मजबूती के साथ 1,506.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)
Add comment