सालाना आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के जनवरी उत्पादन में 32.61% की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने जनवरी 2016 में कुल 1,15,783 इकाई वाहनों का उत्पादन किया था, जबकि जनवरी 2017 में 1,53,541 इकाई वाहनों का उत्पादन किया। इनमें ऑल्टो/वैगन आर की 36,235 इकाई के मुकाबले 40,504 इकाई, रिट्ज/स्विफ्ट/सिलेरियो/डिजायर/बलेनो इग्निस की 49,840 इकाई की तुलना में 66,353 इकाई और ईको तथा ओम्नी की 11,260 इकाई के मुकाबले 17,183 इकाई शामिल हैं।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर शुक्रवार के 6,118.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 6,132.25 रुपये पर खुला और 6,185.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 12 बजे मारुति सुजुकी के शेयर में 41.90 रुपये या 0.68% की बढ़त के साथ 6,159.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)
Add comment