फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने जनवरी की बिक्री और उत्पादन के आँकड़ों की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने जनवरी में छोटे-बड़े मिला कर कुल 2,280 वाहनों का उत्पादन किया। दूसरी ओर कंपनी ने जनवरी में 2,162 वाहन घरेलू बाजार में बेचे, जबकि 191 वाहनों का निर्यात किया।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर शुक्रवार के 4,297.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 4,320.00 रुपये पर खुला और 4,340.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.05 बजे फोर्स मोटर्स के शेयर में 9.75 रुपये या 0.23% की हल्की बढ़त के साथ 4,307.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)
Add comment