टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने 400 करोड़ डॉलर के वैश्विक मोबाइल डाटा कनेक्टिविटी और क्रॉस-बॉर्डर इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स (आईओटी) बाजार में शुरुआत कर दी है।
कंपनी ने इसके लिए टाटा कम्युनिकेशंस मूव प्लेटफॉर्म का अनावकरण किया, जिससे लोग और चीजें वैश्विक स्तर पर मूल रुप से जुड़ सकेंगी। कंपनी के मूव वैश्विक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म का आधार इसकी 900 मोबाइल कम्युनिकेशंस सेवा प्रदाताओं के साथ साझेदारी और आईओटी सॉल्युशंस प्रदाता टेलीना में 35% हिस्सेदारी खरीदना है। टाटा कम्युनिकेशंस मूव के पहले चरण में कई वैश्विक सेल्युलर आईओटी और सिम कनेक्टिविटी की जायेगी।
बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 741.20 रुपये के अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 742.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 782.00 रुपये और निचला स्तर 325.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 फरवरी 2017)
Add comment