अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) की मोहाली में स्थित उत्पादन इकाई से इम्पोर्ट अलर्ट हटा दिया है।
साथ ही यूएसएफडी ने इस इकाई को आधिकारिक कार्रवाई स्टेटस से भी छूट दी है, जिसके नतीजे में सन फार्मा अपनी इस इकाई से अमेरिकी बाजार को उत्पादों की आपूर्ति कर सकेगी।
बीएसई में सन फार्मास्यूटिकल का शेयर 683.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 691.00 रुपये पर खुला और 728.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपूर्वाह्न करीब पौने 3 बजे कंपनी का शेयर 27.95 रुपये या 4.09% की बढ़त के साथ 711.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2017)
Add comment