फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने मार्च में हुए उत्पादन और बिक्री के आँकड़े घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने मार्च 2017 में 3,209 इकाइयों का उत्पादन किया, जबकि घरेलू बाजार में 4,129 इकाई बेचने के के साथ ही 233 इकाइयों का निर्यात किया।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 4,596.15 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 4,603.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 9.35 बजे यह 140.85 रुपये या 3.06% की मजबूती के साथ 4,737.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2017)
Add comment