रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने कोल बेड मीथेन (सीबीएम) गैस का व्यापारिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने मध्य प्रदेश में स्थित 2 ब्लॉकों से इसकी शुरुआत कर दी है। भारत सरकार ने 15 मार्च से सीबीएम से प्राकृतिक गैस के उत्पादकों को मूल्य और विपणन स्वतंत्रता दे दी है, जिसके बाद कंपनी ने यह निर्णय लिया।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1354.15 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,352.00 पर खुला। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयर में 10.85 रुपये या 0.80% की बढ़त के साथ 1,365.00 रुपये पर सौदे रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)
Add comment