केनरा बैंक (Canara Bank) को वित्त वर्ष 2016-17 की आखरी तिमाही में 214.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बैंक को 3,905.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2016-17 में केनरा बैंक को 1,121.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभा हुआ, जबकि गत वर्ष इसे 2,812.82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसकी तिमाही आमदनी 12,116.14 करोड़ रुपये से अधिक 12,889.20 करोड़ रुपये और वार्षिक आमदनी 48,897.36 करोड़ रुपये से बढ़ कर 48,942.04 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर शुक्रवार को 394.55 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 397.80 रुपये पर खुला और 403.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 2.05 रुपये या 0.52% की गिरावट के साथ 392.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 मई 2017)
Add comment