पिछले चार सत्रों में अच्छी मजबूती के साथ रिकॉर्ड स्तरों पर रहने के बाद गुरुवार को खराब वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी नजर आयी।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एफबीआई की एक जाँच में हस्तक्षेप किये जाने के आरोप पर छिड़े विवादों के चलते बाजार में उथल-पुथल रही और इसका असर अमेरिका के साथ-साथ अन्य वैश्विक बाजारों में भी दिखा। आज शुरुआती कारोबार से ही बाजार का रुख नीचे रहा और लगातार इसमें कमजोरी बनी रही। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 30,658.77 के बंद स्तर की तुलना में 224 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 30,434.79 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,575.83 और निचला स्तर 30,393.72 रहा।
एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 96.30 अंक या 1.01% की कमजोरी के साथ 9,429.45 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9489.10 रहा, जबकि यह 9418.10 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 10.81% की तेज उछाल के साथ 11.78 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में आयी गिरावट कहीं ज्यादा तीखी रही। बीएसई मिडकैप में 2.16% और बीएसई स्मॉल कैप में 2.04% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 2.27% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 2.35% की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से केवल पाँच शेयर ही रहे निशान में रह सके। विप्रो में 3.47%, टीसीएस में 3.38%, इन्फोसिस में 1.00%, ल्युपिन में 0.61% और सन फार्मा में 0.51% की बढ़त दर्ज हुई। गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स में 2.55%, ऐक्सिस बैंक में 2.15%, डॉ. रेड्डीज में 1.96%, बजाज ऑटो में 1.94%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.92% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.91% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से केवल 6 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 45 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 18 मई 2017)
Add comment