गेल (GAIL) के जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही के मुनाफे में 68.7% की गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 832.1 करोड़ रुपये रहा था, जो इस बार 260.2 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसका कुल प्राप्त तिमाही राजस्व 11,802.4 से 15.9% की बढ़त के साथ 13,674.1 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान गेल का एबिटा मार्जिन भी 10.8% से बढ़ कर 11.6% हो गया। शेयर बाजार में कमजोरी और लाभ घटने के कारण गेल के शेयर भाव में आज कमजोरी है। कमजोर शुरुआत के बाद करीब 11.03 बजे गेल का शेयर 4.15% की कमजोरी के साथ 374.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)
Add comment