टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने बहरीन की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी बाटेल्को के साथ करार किया है।
दोनों कंपनियों ने यह करार अपनी वैश्विक कनेक्टिविटी और डेटा सेंटर समाधान का विस्तार करने के लिए किया है। बटेल्को ने टाटा कम्युनिकेशंस को क्लाउड साझेदार के रूप में भी चुना है। बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर ने 735.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 740.0 रुपये पर शुरुआत की और 746.35 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब 11.50 बजे यह 4.45 रुपये या 0.61% की मजबूती के साथ 739.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment