भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बी2बी इकाई एयरटेल बिजनेस ने उभरते हुए व्यवसायों को इंटीग्रेटेड सॉल्युशन्स ऑफर करने के लिए नया डिजिटल प्लेटफोर्म शुरू किया है।
इससे भारत भर में कंपनी के व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो और नेटवर्क की उपस्थिति के जरिये उभरते व्यवसायों के लिए कनेक्टिविटी सॉल्युशन्स की सुविधा मिलेगी।
बीएसई में भारती एयरटेल के शेयर ने 373.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 373.00 रुपये के स्तर पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 377.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में एयरटेल का शेयर 1.85 रुपये या 0.50% की गिरावट के साथ 371.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जून 2017)
Add comment