टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने सानंद स्थित संयंत्र के कर्मियों के साथ वेतन निपटान समझौता कर लिया है।
इसके साथ ही लंबे समय से लंबित कंपनी और कर्मियों के बीच वेतन निपटान विवाद समाप्त हो गया। समझौते के तहत कर्मियों को अगले 5 सालों में समान रूप से 16,000 रुपये की वृद्धि मिलेगी। इस संयंत्र में करीब 500 कर्मचारी हैं जो नैनो, टिएगो, और कॉम्पैक्ट सेडान टिगर का उत्पादन करते हैं।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 6.45 रुपये या 1.40% की बढ़त के साथ 467.20 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 598.60 रुपये और निचला स्तर 417.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जून 2017)
Add comment