विप्रो (Wipro) ने क्लाउड एप्लिकेशन फैक्ट्री की स्थापना के लिए अमेरिकी कंपनी रेड हैट के साथ समझौता किया है।
क्लाउड एप्लिकेशन फैक्ट्री के जरिये एप्लिकेशन आधुनिकीकरण के लिए तेजी कार्यप्रणाली विकसित की जायेगी। रेड हैट विश्व की सबसे बड़ी ओपन सोर्सेज सॉल्युशंस प्रदाता कंपनी है।
बीएसई में विप्रो का शेयर 254.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 255.00 रुपये पर खुलने के बाद ऊपर की ओर 259.90 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 2.45 रुपये या 0.96% की बढ़त के साथ 257.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)
Add comment