ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने अपनी साप्ताहिक तकनीकी रिपोर्ट में डॉलर को 64.35 रुपये के नीचे बेचने की सलाह दी है।
इस बिकवाली सौदे में नीचे का लक्ष्य 63.35 रुपये और ऊपर घाटा काटने का स्तर 64.60 रुपये रखने के लिए कहा गया है। एसएमसी के मुताबिक डॉलर के लिए पहला समर्थन स्तर 64.40 रुपये पर और दूसरा समर्थन स्तर 63.30 रुपये पर है। वहीं ऊपर की ओर 64.60 रुपये पर पहली और 65.60 रुपये पर दूसरी बाधा का स्तर है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी वैकल्पिक सलाह में कहा है कि अगर डॉलर का भाव 64.65 रुपये के ऊपर जाता है तो इसे 65.55 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस सौदे में घाटा का काटने का स्तर 64.40 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
एसएमसी का मानना है कि 64.40 रुपये के नीचे जाने पर डॉलर का रुझान नीचे की ओर होगा और उस स्थिति में इसका अगला लक्ष्य 63.30 रुपये होगा। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)
Add comment