कोल इंडिया (Coal India) जून के उत्पादन और बिक्री लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी।
कोल इंडिया ने जून 2017 39.66 लाख टन कोयले का उत्पादन किया जबकि कंपनी ने लक्ष्य 43.18 लाख टन उत्पादन का रखा था। वहीं 48.55 लाख टन कोयला बिक्री के लक्ष्य की तुलना में कंपनी कुल 45.67 लाख टन कोयला ही बेच सकी। इसके बाद बीएसई में कोल इंडिया का शेयर शुक्रवार के 244.220 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 244.45 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 0.80 रुपये या 0.33% की बढ़त के साथ 245.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment