बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बिनानी सीमेंट के खिलाफ एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) में याचिका दायर की है।
बैंक ने दिवाला और दिवालियापन संहिता के तहत सीमेंट कंपनी पर अपने शेष 97 करोड़ रुपये के ऋण की माँग के लिए यह निर्णय लिया। इससे पहले बिनानी सीमेंट ऋण की शेष राशि के लिए एक पुनर्गठन योजना बनाने में विफल रही थी।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर हरे निशान में है। आज बैंक का शेयर 163.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 164.05 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह शेयर 0.75 रुपये या 0.46% की हल्की तेजी के साथ 164.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)
Add comment