अप्रैल-जून 2017 में हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) के मुनाफे में 15.46% बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी को तिमाही के दौरान 35.18 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में इसे 29.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस बीच हैटसन को 1,037.37 करोड़ रुपये से 3.26% अधिक 1,171.19 करोड़ रुपये का कुल राजस्व प्राप्त हुआ। उधर बीएसई में हैटसन एग्रो का शेयर 651.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 660.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत और बेहतर वित्तीय परिणामों के बावजूद कंपनी का शेयर बाजार में गिरावट के साथ टूटा। करीब साढ़े 11 बजे यह 12.10 रुपये या 1.86% की कमजोरी के साथ 639.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)
Add comment