साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में 20.1% की गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 535.05 करोड रुपये से घट कर कंपनी का मुनाफा 427.41 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इसका राजस्व 4,031.70 करोड़ रुपये की तुलना में 4.9% अधिक 4,228.26 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में एशियन पेंट्स के शेयर ने 1,156.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,161.00 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान 1,164.00 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 2.50 बजे कंपनी का शेयर 5.05 रुपये या 0.44% की गिरावट के साथ 1,151.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Add comment