प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 1,556.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में मारुति को 4.4% अधिक 1,490.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। साथ ही इसकी कुल आय 17% बढ़त के साथ 20,460 करोड़ रुपये और कुल बिक्री 13.2% ज्यादा 3,94,571 इकाई रही। बीएसई में मारुति के शेयर ने 7,592.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 7,605.00 रुपये पर शुरुआत की है। करीब 12.35 बजे यह 0.75% की बढ़त के साथ 7,648.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2017)
Add comment