एचडीएफसी (HDFC) अपनी सहायक कंपनी एचडीएफसी लाइफ में 9.57% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।
कंपनी यह हिस्सेदारी आईपीओ के माध्यम से बेचेगी, जिसमें एचडीएफसी लाइफ के 10 रुपये प्रति वाले 19,12,46,059 इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे। एचडीएफसी के पास इस समय एचडीएफसी लाइफ की 61.52% हिस्सेदारी है।
इससे पहले शुक्रवार को बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 55.30 रुपये या 3.20% की मजबूती के साथ 1,783.80 रुपये रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,798.00 रुपये और निचला स्तर 1,185.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2017)
Add comment