जुलाई 2016 के मुकाबले जुलाई 2017 में सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) की सीमेंट बिक्री में वृद्धि हुई।
कंपनी की बिक्री 1,90,884 मिलियन टन की तुलना में 1.52% बढ़त के साथ 1,93,786 मिलियन इकाई रही। उधर बीएसई में शुक्रवार को कंपनी का शेयर 12.35 रुपये या 1.48% की कमजोरी के साथ 824.10 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 940.00 रुपये और निचला स्तर 572.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2017)
Add comment