सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) को 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में 263.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसके मुकबले पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में बैंक को 79.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं इसकी कुल आय 6,419.12 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.85% गिरावट के साथ 6,171.49 करोड़ रुपये और सकल एनपीए साल दर साल आधार पर ही 7.53% की तुलना में 9.96% रही। उधर बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर 69.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 69.00 रुपये पर खुला और 71.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 1.22% की बढ़त के साथ 70.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2017)
Add comment