साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट (Spicejet) के मुनाफे में 18% बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी को लगातार 10वीं तिमाही में लाभ हुआ है। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 149 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार कंपनी ने 175 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। वहीं स्पाइसजेट का राजस्व 1,543.96 करोड़ रुपये से 22.4% बढ़ कर 1,889.46 करोड़ रुपये, एबिटा 192.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.8% की वृद्धि के साथ 226.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 12.64% की तुलना में 12.1% रहा। हालाँकि बेहतर वित्तीय तिमाही नतीजों का इसके शेयर पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 119.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 119.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे यह 3.55 रुपये या 2.98% की कमजोरी के साथ 115.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment