केंद्र सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और इसके भागीदारों पर 1,700 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
सरकार ने कृष्णा-गोदावरी (केजी) बेसिन के फील्ड डी6 में 2015-16 के दौरान तय लक्ष्य से कम उत्पादन के मामले में यह जुर्माना लगाया। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2010 से लेकर अब तक 6 वर्षों के दौरान इस परियोजना में लक्ष्य से पीछे रहने के कारण कंपनी पर कुल 194 अरब रुपये का जुर्माना लग चुका है। उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,573.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 1,571.00 रुपये पर खुला और 1,550.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 11.50 बजे कंपनी का शेयर 19.80 रुपये या 1.26% की गिरावट के साथ 1,553.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2017)
Add comment