प्रमुख भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) ने बीएसई को इक्विटी शेयरों के आवंटन की जानकारी दी है।
कंपनी ने गुरुवार को एडीआर प्रतिबंधित स्टॉक युनिट योजना 2004 के तहत कर्मचारियों को 1,88,268 इक्विटी शेयर आवंटित किये। उधर शुक्रवार को बीएसई में विप्रो का शेयर 0.60 रुपये या 0.21% की कमजोरी के साथ 288.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 297.65 रुपये और निचला स्तर 205.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2017)
Add comment