खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें अजंता फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, फोर्टिस हेल्थकेयर और विप्रो शामिल हैं।
अजंता फार्मा - कंपनी को माइग्रेन दवा के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 09 सितंबर को बोनस शेयर जारी करने के लिए निर्धारित किया।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी ने फोर्टिस मेडिकेयर इंटरनेशनल में अपनी हिस्सेदारी फोर्टिस ग्लोबल हेल्थकेयर को बेच दी।
कोचिन शिपयार्ड - कंपनी और केंद्रीय मत्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान ने मछली पकड़ने के जहाजों के निर्माण के लिए समझौता किया।
श्री पुष्कर - विभिन्न व्यापार प्रस्तावों पर चर्चा के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक 04 सितंबर को होगी।
कॉर्पोरेशन बैंक - कॉर्पोरेशन बैंक बचत खातों में ब्याज दर में बदलाव किया।
एनटीपीसी - सरकार ने ऑफर फॉर सेल से 9,136 करोड़ रुपये कमाये।
विप्रो - शेयरधारकों ने 11,000 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2017)
Add comment