एशियन पेंट्स (Asian Paints) की सहायक कंपनी पीटी एशियन पेंट्स इंडोनेशिया (एपीआई) ने एक नया पेंट उत्पादन संयंत्र स्थापित किया है।
कंपनी ने इंडोनेशिया के जावा बारत में 5000 टन वाला यह संयंत्र लगाने के साथ ही इसके लिए लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है। सकारात्मक खबर के बावजूद एशियन पेंट्स के शेयर में कमजोरी दिख रही है।
बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर बुधवार के 1,205.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 1,214.05 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 1,198.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 1.50 बजे यह 4.25 रुपये या 0.35% की कमजोरी के साथ 1,201.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2017)
Add comment