साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में एसएमएस फार्मा (SMS Pharma) के शुद्ध मुनाफे में 119% की शानदार वृद्धि हुई है।
कंपनी को 9.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो कि पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 4.2 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान एसएमएस फार्मा का राजस्व भी 92.5 करोड़ रुपये से 43% की बढ़त के साथ 132 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी का एबिटा भी 15.2 करोड़ रुपये से 30% अधिक 19.7 करोड़ रुपये रहा। बेहतर तिमाही नतीजों से एसएमएस फार्मा का शेयर भी मजबूती हुआ है। बीएसई में कंपनी का शेयर बुधवार को 85.70 रुपये पर बंद होकर आज मजबूती के साथ 92.00 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास यह 8.63% की तेजी के साथ 93.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)
Add comment