भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) ने अमेरिकी कंपनी क्लाउडजेनिक्स के साथ करार किया है।
सॉफ्टवेयर-डिफाइंड वाइड एरिया नेटवर्किंग (एसडी-वैन) उत्पादों की प्रदाता क्लाउडजेनिक्स के साथ विप्रो ने उदार प्रबंधित एसडी-वैन प्रस्तुत करने के लिए किया है। उधर बीएसई में विप्रो का शेयर 290.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 290.30 रुपये पर खुला, मगर बाजार के नीचे गिरने के साथ ही इसमें भी कमजोरी आयी। करीब पौने 11 बजे विप्रो का शेयर 1.55 रुपये या 0.53% की गिरावट के साथ 288.70 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment