हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods) ने 11 अक्टूबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
हेरिटेज फूड्स ने इस तिथि को 10 रुपये वाले शेयरों को 5 रुपये वाले शेयरों में उप-विभाजित करने के लिए तय किया है। साथ ही कंपनी के बोर्ड ने नया संयंत्र स्थापित करके डेयरी विभाग के विस्तार के लिए तेलंगाना में शाह मोतीलाल फूड्स की इमारत और मशीनरी सहित संपत्ति की खरीद को मंजूरी दी है।
इस बीच बीएसई में हेरिटेज फूड्स का शेयर 1,429.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,443.45 रुपये पर खुला और 1,459.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। लगभग पौने 3 बजे हेरिटेज फूड्स के शेयर में 3.10 रुपये या 0.22% की मजबूती के साथ 1,432.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2017)
Add comment