सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के सितंबर उत्पादन और बिक्री में बढ़त हुई है।
सितंबर 2016 में 14,605.1 करोड़ टन के मुकाबले 2017 की समान अवधि में सागर सीमेंट्स ने 38.1% अधिक 20,169 करोड़ टन सीमेंट का उत्पादन किया। इस अवधि में कंपनी की बिक्री 14,831.3 करोड़ टन से 38.3% की बढ़त के साथ 20,509.7 करोड़ टन रही। उधर बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 813.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मजबूती के साथ 825.00 रुपये पर खुला है। साढ़े 9 बजे यह 2.74% की मजबूती के साथ 839.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)
Add comment