सितंबर में आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) की 4जी अपलोड स्पीड सबसे तेज रही।
टेलीकॉम नियामक ट्राई (TRAI) के माईस्पीड (MySpeed) ऐप्प के माध्यम से जुटाये डैटा के अनुसार आइडिया की अपलोड गति 6.307 एमबी प्रति सेकंड रही। हालाँकि 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में आइडिया रिलायंस जियो और वोडाफोन के बाद तीसरे नंबर पर रही। उधर बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 73.80 रुपये पर ही खुला। 75.50 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 11.05 बजे आइडिया का शेयर 1.20 रुपये या 1.63% की बढ़त के साथ 75.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)
Add comment