इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने आज कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
बैंक ने 10 रुपये प्रति वाले 1,00,855 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जो कि हर मामले में बैंक के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे। उधर बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर शुक्रवार के बंद भाव की तुलना में सपाट 1,681.55 रुपये पर ही खुला और सत्र के दौरान 1,713.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में इंडसइंड बैंक 17.95 रुपये या 1.07% की बढ़त के साथ 1,699.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2017)
Add comment