रिलायंस नैवल (Reliance Naval) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 150.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 116.29 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान रिलायंस नैवल के कुल राजस्व में भी गिरावट आयी, जो कि 106.68 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.79% गिर कर 91.96 करोड़ रुपये रह गया। गौरतलब है कि रिलायंस नैवल पहले रिलायंस डिफेंस के नाम से जानी जाती थी। बीएसई में रिलायंस नैवल का शेयर शुक्रवार को सपाट 53.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 70.65 रुपये और निचला स्तर 48.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2017)
Add comment