साल दर साल आधार पर भंसाली इंजीनियरिंग (Bhansali Engineering) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 187.35% बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 8.7 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का मुनाफा 25 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर ही इसका राजस्व 60% बढ़ कर 292 करोड़ रुपये, एबिटा 12.3 करोड़ रुपये से 200% बढ़ कर 36.9 करोड़ रुपये और मार्जिन 6.8% के मुकाबले 12.6% रहा। इसके बाद बीएसई में भंसाली इंजीनियरिंग का शेयर 112.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 119.70 रुपये पर खुला और 120.90 रुपये तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का शिखर भी है। करीब साढ़े 12 बजे यह 2.95 रुपये या 2.61% की वृद्धि के साथ 115.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)
Add comment