पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में प्रमुख भारतीय आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) के शुद्ध लाभ में 6% बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध लाभ 2,077.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,189.6 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि समान अवधि में विप्रो की कुल आमदनी 14,407.3 करोड़ रुपये से 1.89% घट कर 14,134.8 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर इसका एबिटा 4.2% अधिक 2,779 करोड़ रुपये और आईटी सेवा राजस्व 4% बढ़ कर 2,280 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में विप्रो का शेयर 290.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 292.00 रुपये पर खुला और 286.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में विप्रो का शेयर 0.70 रुपये या 0.24% की गिरावट के साथ 289.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2017)
Add comment