पेनिनसुला लैंड (Peninsula Land) का शेयर आज पिछले 52 हफ्तों की अवधि के शिखर पर पहुँचा।
दरअसल इसने पुणे में स्थित अपनी जमीन गोदरेज स्काइलाइन को 226 करोड़ रुपये में बेचने के लिए सौदा किया था। सौदे की कुल राशि में से गोदरेज स्काइलाइन ने कंपनी को 200 करोड़ रुपये दे दिये हैं, जिसके कारण इसके शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में पेनिनसुला लैंड के शेयर ने पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 30.30 रुपये पर शुरुआत की और करीब सवा 11 बजे 32.20 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद 1.40 बजे पेनिनसुला लैंड के शेयर में 1.10 रुपये या 3.63% की मजबूती के साथ 31.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2017)
Add comment