मुंबई में स्थित अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने 2.11 लाख ऑप्शनों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 'ल्युपिन एम्प्लॉईज स्टॉक ऑप्शन प्लैन 2014' के तहत 2 रुपये प्रति वाले ये ऑप्शन अपने कर्मियों को आवंटित किये, जो न्यूनतम 1 साल और अधिकतम 10 साल के दौरान 2 रुपये प्रति वाले शेयरों में परिवर्तनीय हैं। उधर गुरुवार को मुहुर्त कारोबार में ल्युपिन का शेयर 3.60 रुपये या 0.34% की बढ़ोतरी के साथ 1,052.50 रुपये पर बंद हुआ। दूसरी ओर इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,572.25 रुपये और निचला स्तर 920.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अक्टूबर 2017)
Add comment