2016 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में एशियन पेंट्स (Asian Paints) के मुनाफे में 20% बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
एशियन पेंट्स का मुनाफा 495 करोड़ रुपये से बढ़ कर 594 करोड़ रुपये रहा। इसी दौरान कंपनी का शुद्ध राजस्व 4,179 करोड़ रुपये की तुलना में 2.3% की वृद्धि के साथ 4,274 करोड़ रुपये, एबिटा 13.8% बढ़ कर 802 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.89% इजाफे के साथ 18.8% रहा। उधर बीएसई में एशियन पेंट्स का शेयर 1,220.50 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सपाट 1,220.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10.20 बजे यह 0.31% की गिरावट के साथ 1,216.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2017)
Add comment